खरोरा। 30 अप्रैल को शासकीय हाई स्कूल घिवरा में कक्षा नवमीं के परिणाम की घोषणा की गई तथा परिणाम 100% रहा जिसमें प्रथम स्थान – कु. पूजा वर्मा ( 92.33% ) द्वितीय स्थान – कु. मुस्कान वर्मा ( 87.33% ) तृतीय स्थान – कु. चंचल धीवर (76.17%) ने प्राप्त किये, यह उत्कृष्ट परिणाम विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रभारी प्राचार्य दीपक गुप्ता, प्रभाकर नायक, नीलकमल सायतोड़े, चंद्रप्रकाश ढिढि व श्रीमती कविता कुर्रे जी के उत्कृष्ठ अध्यापन व मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है, चंद्रप्रकाश ढिढि जी के जी के द्वारा परिणाम को इंटरनेट पर भी जारी किया गया है ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम जानने में परेशानी न हो तथा घर बैठे ही यह सुविधा प्राप्त हो सके।
कक्षा नवमीं के सभी विद्यार्थियों के साथ – साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान करते हुए संकुल केन्द्र घिवरा समन्वयक श्री कैलाश बघेल ने यह विज्ञप्ति जारी किया*
फोटो ;3-नवमी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

