Entertainment

जैकलीन फर्नांडीज को मिले 7 करोड़ रुपये के गिफ्ट और संपत्ति जब्त, ‘महाठग’ सुकेश चंद्रशेखर ने भेजे थे तोहफे

Share this

डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनीलॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के 7 करोड़ रुपये के गिफ्ट और संपत्ति जब्त कर ली. जैकलीन को ये गिफ्ट जेल में बंद ‘महाठग’ सुकेश चंद्रशेखर ने भेजे थे. जानकारी है कि ईडी ने जैकलीन की 7.12 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर्स को 200 करोड़ का चूना लगाने का आरोप है. उसे इसी महीने के शुरुआत में TTV दिनाकरन की पार्टी को चुनाव आयोग से सिंबल दिलाने के मामले में भी हुई थी।

ईडी का आरोप है कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को इन्हीं धोखाधड़ी के 200 करोड़ में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट भेजे थे. एजेंसी का यह भी आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन के परिवार के कुछ सदस्यों को भी 1.72 लाख डॉलर और 26,740 ऑस्ट्रेलियन डॉलर दिए थे. इस मामले में फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. डांसर-अभिनेत्री नोरा फातेही का नाम भी इस मामले में आ चुका है और वो भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं।

बता दें कि ‘ठग’ सुकेश चंद्रशेखर कई मामलों में ईडी के निशाने पर है. उसने उद्योग जगत से लेकर फिल्म जगत के कई लोगों से गी की है और जबरन उगाही की है. ईडी की एक चार्जशीट के मुताबिक, एक कथित सहयोगी ने उसे एक उद्योगपति के रूप में ‘पेश’ किया ताकि वह विभिन्न महिला मॉडलों और अभिनेत्रियों के संपर्क में रह सके और वह उनमें से कुछ को 2018 में तिहाड़ जेल के अंदर उससे मिलाने के लिए ले गई थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *