नेशनल डेस्क । हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने गोरखपुर (उत्तर प्रदेश, बरौनी (बिहार), सिंदरी (झारखण्ड) और अन्य स्थानों पर स्थित संयंत्रों में 115 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, मार्केटिंग, सेफ्टी, फायर, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, ऑफसाइट एंड यूटीलिटीज, प्रॉसेस इंजीनियरिंग, यूरिया, अमोनिया, फाइनेंस, कंपनी सेक्रेटरी, प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, यूरिया प्रोडक्ट हैंडलिंग, लाइब्रेरी और कॉन्ट्रैक्ट एंड मटेरियल विभागों में असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, चीफ मैनेजर, इंजीनियर और ऑफिसर की भर्ती की जानी है।
सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन प्रक्रिया
एचयूआरएल भर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापित मार्केटिंग ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है, जिसका आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग / ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
उम्मीदवार एचयूआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट, hurl.net.in पर करियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 मई 2022 तक अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व अपनी डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।