Entertainment Desk: हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्मे वैसे तो अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है, क्योकि हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मो में वो कारनामे कर के दिखता है जो न बॉलीवुड (bollywood) और न ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मे नहीं कर पाती है. अब एक बार फिर हॉलीवुड (Hollywood) फ़िल्मी दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है हॉलीवुड (Hollywood) एक के बाद एक ब्लॉक बास्टर (Block Baster) फिल्मे देने कतार में लगी है, अवतार, डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन, थॉर: लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर जैसी फिल्मे लेकर आ रही है, तो आइये बताते है कब कौन सी फिल्मे रिलीज होने वाली है.
साल 2009 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ (Avtaar) दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म के तौर पर जानी जाती है। अवतार ने कुल 2.7926 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है।
अब निर्देशक इस फिल्म के सीक्वल को लेकर आ रहे हैं, जिसका कुल बजट 7500 करोड़ रखा गया है। इस फिल्म के चार सीक्वल होंगे, जिसे दो- दो साल के गैप पर रिलीज किया जाएगा। ‘अवतार-2’ 16 दिसंबर 2022 में रिलीज होगी। वहीं ‘अवतार’ के अन्य सीक्वल्स की बात करें तो वे 2024, 2026 और 2028 में आएंगे।
दुनियाभर में लाखों लोग मार्वल सिनेमैटिक फिल्मों के दीवाने हैं और इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) 6 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन इस सऊदी अरब समेत कई अन्य खाड़ी देशों ने अपने देश में बैन कर दिया है.