बिज़नेस वॉच

Cheapest Instant Loan: अब सिर्फ 10% ब्याज की दर में मिलेगा इंस्टेंट लोन, बिना कोई चार्ज दिए जब चाहे तब करवा सकते हैं बंद…

Share this

चेन्नई: अगर आप इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहक हैं तो आपको लिए खुशखबरी है , क्योकि बैंक इंस्टेंट लोन (Instant Loan) की एक खास सुविधा (Cheapest Instant Loan) लाया है। जिसके तहत आप चुटकी में लोन (Loan) पा सकते हैं।

इंडियन बैंक ने ‘वेव वर्ल्ड ऑफ एडवांस वर्चुअल एक्सपीरिएंस’ के डिजिटल इनीशिएटिव के तहत अपना पहला डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। इस पहल को जनवरी 2022 में शुरू किया गया था, जिसके तहत लॉन्च प्रोडक्ट को बैंक ने प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL) का नाम दिया है।

 

21 साल होनी चाहिए उम्र, कमाई भी है जरूरी

 

इसका मकसद सिर्फ 3 मामूली से स्टेप में ग्राहकों को इंस्टेंट लोन मुहैया कराना है। अभी इस सुविधा को सिर्फ बैंक के ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है, जो 21 साल या उसे अधिक के हैं। साथ ही यह लोन सिर्फ उनके लिए है जो पैसे कमाते हैं या जिनकी पेंशन आती है। यह लोन पाने के लिए आप IndOASIS मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक की वेबसाइट से भी लोन पा सकते हैं। वहीं अगर आप इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो उसकी मदद से भी लोन ले सकते हैं।

10% की आकर्षक दर, कोई फोरक्लोजर चार्ज भी नहीं

 

यह बैंक 10 फीसदी की आकर्षक दर पर लोन दे रहा है। आमतौर पर बाजार में पर्सनल लोन 12 फीसदी से 24 फीसदी तक के चार्ज पर मिलता है। अच्छी बात ये है कि इसमें कोई फोरक्लोजर चार्ज भी नहीं है। यानी अगर आप समय से पहले सारे पैसे चुकाकर लोन बंद करना चाहें तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं चुकाना होगा। कम दर और बिना चार्ज के लोन बंद कराने की सुविधा बहुत से लोगों को आकर्षित करेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *