चंडीगढ़। पंजाब के कुएं से बड़ी संख्या में 2014 में नरकंकाल मिले थे. यहां कुएं से खोदकर निकाले गए 165 साल पुराने मानव कंकाल गंगा के मैदानी क्षेत्र के उन भारतीय सैनिकों के हैं, जिनकी 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विद्रोह के दौरान ब्रिटिश सेना ने हत्या कर दी थी. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. पंजाब के अजनाला शहर के एक पुराने कुएं से बड़ी संख्या में मानव कंकाल मिले थे. इस अध्ययन में हड्डियों, खोपड़ी और दांत के डीएनए टेस्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि मरने वाले सभी उत्तर भारतीय मूल के हैं.
बड़ा खुलासा: कुएं में बड़ी संख्या में मिले नरकंकाल, 1857 में हत्या किए गए भारतीय सैनिकों के हैं कंकाल
