मुरैना | मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे दो गुटों के बीच हुए विवाद में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नूराबाद के स्टेशन रोड पर एक निर्माणधीन भवन को लेकर कल दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। थाना परिसर में एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद ने इतना उग्र रुप धारण कर लिया कि वहां रखी कुर्सियों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस घटना में दो लोगों के जख्मी होने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

