तापस सन्याल रायपुर। शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड मैं आज सुबह क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने दौरा दूधिया रोशनी लगाकर खेल का अच्छा मैदान बनाने का निर्देश दिया शाम को बीटीआई ग्राउंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है क्षेत्र के विधायक के पास लगातार ऐसी शिकायतें मिलने के पश्चात आज वहां पहुंचकर निरीक्षण कर खिलाड़ियों संवाद करके शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खिलाड़ियों को खेलने के लिए पूरे ग्राउंड को कवर करने वाले हाई मास्ट लाइट एवं पाथवे में उचित व्यवस्था अनुकूल वातावरण जिससे आसपास के खिलाड़ियों को खेलने मैदान रात्रि में भी उपलब्ध कराएंगे जिससे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को एक अच्छा और सुव्यवस्थित खेल का मैदान देंगे जिससे नई नई प्रतिभा को अवसर प्रदान होगा मौके पर जोन कमिश्नर को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा जी की इस निर्णय के बाद आसपास के क्षेत्र में के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया
शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड दूधिया रोशनी से जगमग आएगा : कुलदीप जुनेजा
