Entertainment

सन्नी देओल-अमीषा पटेल ने गदर 2 के लखनऊ शेडयूल की शूटिंग पूरी की, पढ़े पूरी खबर 

Share this

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 के लखनऊ शेडयूट की शूटिंग पूरी कर ली है।

 

सनी देओल इन दिनों अमीषा पटेल के साथ वर्ष 2001 में प्रदर्शित अपनी सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 में काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। सन्नी-अमीषा ने ‘गदर 2’ की लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल इसी साल जून में शुरू किया जाएगा।

 

सन्नी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तारा सिंह के लुक में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “केवल कुछ भाग्यशाली लोगों को ही अद्भुत किरदारों को जीवन में वापस लाने का मौका मिलता है। 20 साल बाद पेश है तारा सिंह! फिल्म ‘गदर 2’ का पहला शेड्यूल पूरा करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

 

गौरतलब है कि ‘गदर 2’ में सनी देओल , अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की अहम भूमिका है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *