तापस सन्याल भिलाई। शहर का जीवनदायिनी कहा जाने वाला शिवनाथ नदी का दृश्य देखकर रूह कांप जाएगा कचरे के ढेर में खड़ा शिवनाथ नदी नगर निगम दुर्ग का पोल खोलता हुआ शिवनाथ नदी वादे बहुत है हकीकत कुछ और यह दृश्य देखकर आपका भी रोका जाएगा जहां सफाई व्यवस्था के लिए ढेरों वादे और किए जा रहे हैं वहीं शिवनाथ नदी में कूड़े का ढेर लगा हुआ है हमारे एक शुभचिंतक ने यह दृश्य भेजा और पत्रकार अपना कलम चलाने से पीछे नहीं हटे
कूड़े के ढेर में खड़ा शिवनाथ नदी
