प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,4 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त, 9 आरोपियों को भेजा सलाखों के पीछे

Share this

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में अलग- अलग जगह से कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने तस्करी के मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई की है.

बता दें कि, पुलिस ने अब तक की गांजा तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 4 करोड़ से अधिक का गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है. इसी क्रम में थाना मरवाही द्वारा कारीआम आरटीओ बेरियर के पास वाहनों की तलाशी लेकर पूछताछ कर तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम को वाहन में सीमेंट डस्ट भरा दिखाई दिया, जिसे हटाने पर अंदर अलग-अलग बोरियों में गांजा पाया गया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का ट्रक क्रमांक OD-19-K-2300 और उसमें भरे 20 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 16 लाख आंकी जा रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *