तापस सन्याल भिलाई। नवीन तहसील एवं उप तहसील के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके साथ क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार लंबे समय से यह मांग भिलाई 3 में था कि एक तहसील कार्यालय होना चाहिए जिसे आज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन कर विराम लगा दिया इस तहसील कार्यालय के अंतर्गत 22 गांव एवं नगर निगम भिलाई चरोदा जामुन नगर पालिका एवं कुम्हारी नगर पालिका के लोग इस तहसील का लाभ ले सकते हैं भवन उद्घाटन रिबन काटकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम का अध्यक्ष करते क्षेत्र विधायक गुरु रूद्र कुमार ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तीन मांगे रखीपहली मांग निर्माणाधीनस्टेडियम में मंदिर एवं जैतखंभ जो है उन्हें स्टेडियम के दो दुकान ना बनाकर मंदिर एवं जैतखाम को बनाया जाएयह समाज की मांग को रखेंऔर दूसराक्षेत्र में हर घर नल कनेक्शन एवं पानी की समस्या ना रहे इसके लिए एक करो रुपए की मांग की जिसे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग स्वीकार करते हुए कहा यह दोनों मांगों को पूरा किया जाए नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केकार्य शैली एवं खैरागढ़ चुनाव के ऐतिहासिक जीत का सेहरा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देते हुए कहा एवं मांग रखी किडेढ़ लाख की आबादी वाला भिलाई चरोदा में डबरा पारा से कुम्हारी तकएक कैनल रोड का निर्माण किया जाए एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की मांग को देखते हुए चरोदा में भी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम खोला जाएऔर एक उप पंजीयन कार्यालय की मांग रखी जिसेमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी मांग को पूरा कर दिया और बाकी के लिए सर्वे की बात कही मंच पर उपस्थित थे विजय जैन पूर्व सभापति वाह वर्तमान सभापति कृष्णा चंद्राकर वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मनोज मडरिय एवं जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे इत्यादि
नवीन तहसील एवं उप तहसील के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
