प्रांतीय वॉच स्पोर्ट्स वॉच

उपराष्ट्रपति अटल बिहारी वाजपेयी,गढ़ रहे देश का भविष्य युवाओं के सपनों और आशाओं को : AU की 117 छात्राओं को गोल्ड

Share this

बिलासपुर|  22 अप्रैल 2022 | बिलासपुर में गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में तीसरे दीक्षांत समारोह में 162 छात्र-छात्राओं में सर्वाधिक 117 गर्ल्स स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल मिला। उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू समारोह में वर्चुअल शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे आ रहीं हैं। खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला राज्यपाल को मौका दिया गया है और उसके कार्यों को प्रदेश की जनता देख रही है।

सरकंडा के बहतराई स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति एमवैंकेया नायडु ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के सपनों और आशाओं से गढ़ा जाएगा। देश की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 साल से कम उम्र के युवाओं का है । दीक्षांत के बाद संस्थान के प्रतिभाशाली युवा अपनी रूचि के क्षेत्रों में अपना और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उप राष्ट्रपति ने कहा कि हम तेजी से बदलती तकनीकी युग में जी रहे हैं। हमें विद्यालयों के पाठ्यक्रमों को आधुनिक संदर्भ में प्रासंगिक बनाना चाहिए। उच्च शिक्षा को नये अवसरों से जोड़ा जाना चाहिए।

राज्यपाल बोलीं- डिग्री हासिल करना ही शिक्षा नहीं
समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सम्पूर्ण जीवनकाल का महत्वपूर्ण समय होता है। डिग्री हासिल करना ही शिक्षा का महत्व नहीं होता। बल्कि मानवीय मूल्यों, संस्कारों के साथ ही रचनात्मक क्षमता का विकास ही वास्तविक शिक्षा है। कड़ी मेहनत से जीवन को दिशा मिलती है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और इसे प्राप्त करने के लिये निरंतर प्रयास करें। हौसला रखने वालों को एक दिन जरूरी कामयाबी मिलती है। हमें प्रारंभिक विफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए।

उच्च शिक्षा मंत्री बोले- गढ़बो नवा विश्वविद्यालय
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि अटल विश्वविद्यालय ने गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढ़बो नवा विश्वविद्यालय का नारा देकर अकादमिक एवं शोध के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है। विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में नोट शीट प्रचलित कर अच्छी पहल की है। विश्वविद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में शोध को नई दिशा देने के लिए शोधपीठों की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है। दीक्षांत उद्बोधन संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पीके जोशी ने दिया। समारोह में कुलपति एडीएन वाजपेयी ने स्वागत भाषण दिया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। कुलसचिव सुधीर शर्मा ने आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम में विधायक शैलेश पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिह, लोरमी विधायक धरमजीत सिह,कुलपति एडीएन वाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इन्हें मिली मानद उपाधि
उच्च शिक्षा के विकास एवं प्रबंधन में महत्वपूर्ण कार्य के लिए पूर्व विधायक बोधराम कंवर, किशन सिह ठाकुर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अशोक मित्तल, सरदार पटेल एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एवं सचिव भीखाभाई एन.पटेल, साहित्य में योगदान के लिए सतीश जायसवाल, राजनीतिकसेवा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोरमी विधायक श्री धरमजीत सिह, गरीबी उन्मूलन एवं अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गौरी सिह और वाणिज्य शिक्षा में विशेष योगदान के लिए एनएच नाथवानी को मानद उपाधि से विभूषित किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *