देश दुनिया वॉच बिज़नेस वॉच

NTA NEET, JEE exam 2022: एनटीए NEET और JEE परीक्षा में आते हैं same मार्क्स, तो ऐसे सोल्व होगा Tie, यह है नियम

Share this

22 अप्रैल 2022 | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2022 और जेईई 2022 में एक नया फीचर tie-breaking policy जोड़ा है। इसे एप्लीकेशन नंबर के बढ़ते हुए क्रम में देखा जाएगा। इसको इस प्रकार समझ सकते हैं। अगर दो उम्मीदवार एक जैसे अंक और पर्सेंटाइल परीक्षा में हासिल करते हैं और उनका tie किसी और तरीके से नहीं सुलझ रहा, ऐसे में जिस उम्मीदवार ने परीक्षा में पहले आवेदन किया था उसे मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी।
JEE Main 2022 tie-breaking policy के तरीके.

1. NTA स्कोर मैथ्स में

2. NTA स्कोर फिजिक्स में

3. NTA स्कोर केमिस्ट्री में

4. गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

5. मैथ्स में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

6. फिजिक्स में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

7. अधिक उम्र को प्राथमिकता
8. बढ़ते क्रम में एप्लीकेशन नंबर

NEET 2022  tie breaking तरीके

1,. जिस उम्मीदवार के बायो (Botany & Zoology) में अधिक अंक या पर्सेंटाइल आया हो उसे मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी।

2, जिस उम्मीदवार के केमेस्ट्री में अधिक अंक या पर्सेंटाइल आया हो उसे मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी।

जिस उम्मीदवार के बायो फिजिक्स में अधिक अंक या पर्सेंटाइल आया हो उसे मेरिट लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी।

सभी विषयों में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

बायो में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

केमेस्ट्री में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

फिजिक्स में गलत जवाब और सही जवाब देने में जिसका अनुपात कम होगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

अधिक उम्र के उम्मीदवार को

एप्लीकेशन में बढ़ते क्रम में

आपको बता दें कि नीट परीक्षा 2020 में ओडिशा के शोएब आफताब और यूपी की अकांक्षा सिह ने 720 में से 720 अंक हासिल किए लेकिन ज्यादा उम्र के कारण एक को ऑल इंडिया रैंक एक दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *