रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्री गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रुपये लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

Share this

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel)  अध्यक्षता में आज 10.30 बजे राजधानी रायपुर( raipur) के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज( medical college) में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़( chhattisgarh) की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रूपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश( madhyapradesh) सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रूपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *