बिलासपुर |21 अप्रैल 2022| न्यू लोको कॉलोनी मरी माई मंदिर के पास कुष्ठबस्ती स्थित है जिसमे गरीब शारीरिक रूप से कमजोर अपंग कुष्ठ रोगी जो अभी भीख मांग कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं आम जन जीवन से अलग रहते है उनकी बीमारी पूरी तरह से ठीक हो गई हैं फिर भी उनके परिजन एवं आम नागरिक उनसे दूरी बनाकर रहते हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ऐसे विलक्षण समय में उनका सुध लेने आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा कुष्ठ बस्ती में वैक्सीनेशन के लिए आगे आए संस्था की सचिव अरुणिमा मिश्रा ने बताया की क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से इस कुष्ठ बस्ती में वैक्सीनेशन के लिए कई बार आग्रह किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिला अस्पताल की डॉक्टर गायत्री बांधी ने इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेमू नगर की टीम भेज कर कुष्ठ बस्ती में बुजुर्गों का वैक्सीनेशन कराया गया.
वैक्सीनेशन के बाद सभी बुजुर्गों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गई वैक्सीनेशन के बाद सभी बस्ती वासियों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर आश्रयनिष्ठा संस्था के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी सचिव अरुणिमा मिश्रा सह सचिव गोविंद राय एवं हेमू नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के राजकुमार यादव, आदित्य चौबे, बी रमेश, मिलबाइ कवर, कल्पना रातरे आदि उपस्थित थे।