देश दुनिया वॉच

UP : पूरी हुई योगी कैबिनेट की पहली बैठक, 14 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

Share this

19 अप्रैल 2022 | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 की मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज हुई. पहली कैबिनेट मीटिंग में सरकार बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की शुरुआत कर रही है.

इस दौरान 14 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले कि यूपी में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने आज की कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. यहां जानें पूरी डिटेल…

1. लैब टेक्नीशियन की भर्ती को लेकर प्रस्ताव पास. 25 परसेंट लैब टेक्नीशियन काम कर रहे हैं. उन्हें सुविधा दी जाएगी. बाकी पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद.

2. गोपन विभाग में अब अपर मुख्य सचिव का पद स्वीकृत हुआ. ग्रेटर नोएडा में आयुर्विज्ञान संस्थान को 56 एकड़ जमीन दी गई.

3. पुलिस के लिए पिस्टल खरीदने की अनुमति दी गई. पर्यटन विभाग से भी प्रस्ताव पारित.

4. आगरा-मथुरा और प्रयागराज में जल, नभ और थल तीनों को सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. हेलीपैड बनाने का फैसला पीपीपी मोड पर होगा.

5. उत्तराखंड के अलखनंदा गेस्ट हाउस की जमीन पर नया पर्यटन हाउस बनाया जायेगा.

6. लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर स्थल के बगल में हेलीपैड का इस्तेमाल करने के लिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर सहमति बनी है.

7. लखनऊ में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के लिए नि:शुल्क जमीन सरोजनी नगर में आवंटित की गई है.

8. लैब टेक्नीशियन के पदों पर 25 फीसदी लैब असिस्टेंट को प्रमोट करने पर कैबिनेट ने सहमति दी है.

9. पुखरायां, घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई. यह 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल से बनेगा.

10. लखनऊ में एनसीडीसी के लिए मंजूरी मिली. पूरे भारत मे 6 सेंटर खुलेंगे. एक लखनऊ में भी खुलेगा.

11. लैब असिस्टेंट को टेक्नीशियन के पद पर प्रमोट करेन का प्रस्ताव पास. नियमावली में 25% पद प्रमोशन से भरे जाएंगे. 75% पर सीधी भर्ती होगी.

12. केजीएमयू में पुराने अधीक्षक आवास और सर्वेंट क्वॉटर के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव पास.

13. आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास.

14. होमगार्ड्स अनुभाग में पिस्टल खरीद का प्रस्ताव पास.

कैबिनेट में कुल 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *