प्रांतीय वॉच

तिल्दा नेवरा पहुँची भूपेश बघेल की शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी

Share this

वीरेन्द्र साहू | तिल्दा नेवरा | 19 अप्रैल 2022 |“जनता तक पहुंची मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस ” मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ,छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग द्वारा ,आज हमारे नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 09, व 10 के संगम स्थल मंगल दास पाटकर शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती नेवरा में मेडिकल यूनिट की बस पहुंचा हुआ है.

जिसमे डॉक्टर की टीम अविनाश पाठक जी ,के साथ नर्स बहनें एवम इनकी स्टॉफ के द्वारा स्थानीय मरीजों की देखभाल व सेवाएं लगातार जारी रखते हुए ,”अब डॉक्टर मन आगे हमर द्वार,सपना होगे साकार, होही हमर फ्री में इलाज” तत्काल मरीजों को शासन की नि:शुल्क इलाज व दवाइयों का वितरण किया जा रहा है.

अतः दोपहर भोजनावकाश टिफिन के पहले तक लगभग 65 हितग्राहियों अथवा मरीजों का ईलाज व दवाई वितरण किया जा चुका है. जिसमें डॉक्टरों की टीम के सहायतार्थ में न. पा.परिषद के एल्डरमैन शरद वर्मा एवम वार्ड के पार्षद राजकुमार गेंद्रे विशेष रूप से सेवा में लगे हुए हैं।”गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की संवेदनशील सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी की महती योजनाओं का यह छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता पर जनता की विश्वास और लोगों की अपार स्नेह हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *