देश दुनिया वॉच बिज़नेस वॉच

शेयर बाजार धड़ाम, 1172 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17200 के नीचे फिसला निफ्टी

Share this

नई दिल्ली |18 अप्रैल 2022 | लंबी छूट्टी के बाद सोमवार को खुले प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज गिरावट हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1130 अंक टूटकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी सूचकांक ने 300 लुढ़ककर कारोबारी की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1172.19 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 302 अंक यानी 1.73 फीसदी टूटकर 17,173.70 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में जोरदार गिरावट की वजह से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं.

13 अप्रैल को हुई थी आखिरी ट्रेडिंग
शेयर बाजार में आखिरी ट्रेडिंग 13 अप्रैल को हुई थी और उसके बाद चार दिनों तक कारोबार ठप रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 237 अंक गिरकर 58,339 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 55 अंकों के नुकसान के साथ 17,476 पर ठहरा था.

आम आदमी को झटका, मार्च में थोक महंगाई बढ़कर 14.55 फीसदी पर पहुंची
खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई के मोर्चे पर भी आम आदमी को झटका लगा है. मार्च महीने में थोक महंगाई दर 14.55% के स्तर पर पहुंच चुकी है. इससे पहले फरवरी महीने में यह 13.11 फीसदी की दर से बढ़ी थी. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कच्चे तेल और जिंसों की कीमतों तेजी के चलते हुई, जबकि इस दौरान सब्जियों की कीमतों में कमी देखी गई.

SBI से लोन लेना होगा महंगा, MCLR को 0.10 फीसदी बढ़ाया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी अवधि वाले कर्जों के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 15 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई है. इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *