प्रांतीय वॉच

रेल यात्री सुविधा समिति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय संयोजक डां राजेन्द्र फड़के का 18 से 22अप्रैल तक छत्तीसगढ़ प्रवास

Share this

18 अप्रैल 2022|बिलासपुर| यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड ,भारत सरकार द्वारा 7 सदस्यों सहित छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ बैठक करके, रेलवे बोर्ड दिल्ली को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी | इस समिति के चेयरमैन पी के कृष्णादास जो अभी जबलपुर जोन के निरीक्षण से सीधे बिलासपुर जोन की तरफ आ रहे हैं | इनके साथ डॉ राजेंद्र फड़के, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय संयोजक ,अभिलाष पांडे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,भारतीय जनता युवा मोर्चा ,मध्यप्रदेश जैसे लोग शामिल है |

यह समिति 18 अप्रैल की शाम को बिलासपुर पहुंच कर विश्राम करने के बाद 19 अप्रैल बिल्हा, निपानिया एवं सिलयारी जैसे स्टेशनों का निरीक्षण करके रेल यात्रियों से बात भी करेगे| इसके बाद 19 तारीख रात को रायपुर विश्राम करने के बाद 20 को महासमुंद क्षेत्र का दौरा करेगी ,और 20 को दुर्ग में विश्राम करेंगे | इसके बाद 21 को दुर्ग ,डोंगरगढ़, राजनांदगांव निरीक्षण करते हुए नागपुर तक समिति दौरा करेंगे |और अधिकारियों के साथ बैठक करेगी |यह सभी कार्यक्रम पीएसी कमेटी के सचिव विपुल सिंगल के माध्यम से जारी किए गए हैं |

उम्मीद है कि पीएसी कमेटी के सदस्य बिलासपुर जोन में यात्रियों को हो रही परेशानियों और अधिकारियों की मनमानीयो पर लगाम लगाने हेतु उचित कदम उठाएगी और यह समिति आम जनता तक पहुंच कर उनके समस्याओं को रेलवे बोर्ड के माध्यम से निराकरण करने में अग्रणी भूमिका निभाएगी|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *