देश दुनिया वॉच

हिंसा के बाद लिया गया बड़ा फैसला, सभी मस्जिदों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

Share this

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिलें (MP Khargone) में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने के पश्चात् हुई हिंसा तथा सांप्रदायिक तनाव के पश्चात् मस्जिदों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। एक मुस्लिम धर्मगुरु ने बताया कि कैमरे लगाने से ऐसी घटनाओं में अपराधियों का पता लगाने में सरलता होगी। यह काम पूरे राज्य में किया जाएगा।

खबर के मुताबिक, मौलवी ने कहा कि हमने भोपाल में मस्जिदों में CCTV कैमरे लगा दिए है। भोपाल के शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि हमने मौलवियों से पूरे राज्य में ऐसा करने की अपील की है। CCTV कैमरे पत्थर फेंकने वालों पर नकेल कसेंगे। रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में पत्थर फेंके गए थे, तत्पश्चात, खरगोन में हिंसा हुई थी। इस मामले के पश्चात् कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया। नदवी ने कहा कि CCTV फुटेज से पता चलेगा कि ऐसी घटनाओं के समय कहां से पत्थर फेंके गए। खरगोन में हिंसा में सम्मिलित लोगों के ‘अवैध ढांचों’ को गिराना पूर्ण रूप से गलत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *