(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- रायपुर के टिकरा पारा प्रदेश साहू संघ कार्यालय में आज चुनाव हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए टहल सिंह साहू और उपाध्यक्ष पुरुष के लिए भुनेश्वर साहू, महिला उपाध्यक्ष पद के लिए मोहन कुमारी साहू नवनिर्वाचित हुई है। इन तीनो नवनिर्वाचित प्रदेश के मुखिया को बधाई देने लोगो की भीड़ लग गई। वीरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग छः ग ने बताया कि स्व अर्जुन हिरवानी जी की आकस्मिक निधन हो जाने के कारण रिक्त पदों के साथ तीनो पदों पर निर्वाचन किया गया है।जिसमे एक ही पैनल के तीनों उम्मीदवार जीत दर्ज कर ली हैं।तीनो को सभी युवा वर्गों ने बधाई प्रेषित किये हैं।
प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष बने टहल साहू
