तापस सन्याल भिलाई। दुर्ग पुलिस के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पुलिस विजय शर्मा 40 से 42 डिग्री तापमान पर अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं यह हुए विजय शर्मा है जो ट्राफिक नियम से ही गाड़ियां वाले को सिग्नल पार कराते हैंजहा गर्मी एवं लु तपेश चल रहा है लोग अपने घर में कूलर एसी में बैठे हैं वही विजय शर्मा अपनी टूटी बखूबी आम जनमानस की सुरक्षा के लिए नेहरू नगर चौक से कुर्सी पर चौक तक इनका ड्यूटी प्रत्येक हफ्ता बदलता रहता है और बखूबी बहुत ही ईमानदारी से निभाते ह ंउनकी ड्यूटी निभाने के तौर-तरीके पर पत्रकार की नजर गई और वह रहने नहीं पाए और अपना कलम चलाई और ऐसे ईमानदार विजय शर्मा कांस्टेबलट्रैफिक पुलिस भी अवार्ड के हकदार है शासन प्रशासन का इनके और ध्यान देना चाहिए विजय शर्मा ट्रैफिक पुलिस में 97 में ज्वाइन किए थे
दुर्ग पुलिस के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पुलिस विजय शर्मा 40 से 42 डिग्री तापमान पर अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं
