प्रांतीय वॉच

KHAIRAGARH ELECTION पर मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान, कहा सरकार के कामकाज से आम जनता है खुश

Share this

रायपुर। raipur news  खैरागढ़ उपचुनाव Khairagarh by-election को लेकर मतगणना जारी है. अब तक के आए रुझानों में कांग्रेस अपनी सरकार बनाते दिख रही है. कांग्रेस प्रत्याशी के जीत के दावे को लेकर मंत्री अमरजीत भगत Minister Amarjit Bhagat ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है, और इसी का परिणाम है कि कांग्रेस आगे दिख रही है. सरकार के कामकाज से आम जनता खुश है.

मंत्री अमरजीत भगत Minister Amarjit Bhagat ने चर्चा में केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार-प्रसार करने को लेकर कहा कि वे मेहमान हैं, “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” वे यहां आ आए खाए पिए और चले गए. उनका यहां पर कोई काम नहीं है. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार का काम है. कौन क्या कर रहा है इस पर जनता की नजर है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लोगों ने 15 सालों में आसमान में सड़क बना दिए, लोगों को यह बात हजम नहीं हुई. हमारे काम का जुड़ाव सीधे लोगों से हैं. लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं, उनकी स्थिति सुधर रही है. छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. सेमीफाइनल में हम जीत रहे हैं और फाइनल में भी हमें ही जीत मिलेगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *