खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा से संबंधित ट्वीट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इस मुद्दे पर राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें तथा उनकी पार्टी को घेरा है। इल्जाम लगाते हुए कहा है कि सिंह हमेशा से षड्यंत्रों में सम्मिलित रहे हैं तथा कांग्रेस की अंतरिम मुखिया सोनिया गांधी ने उन्हें आंदोलनों का प्रभारी बना रखा है।
वीडी शर्मा ने मंगलवार को बताया, “दिग्विजय हमेशा से षड्यंत्र रचते रहे हैं। उनका ट्वीट आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित है, जो कि देश की स्थिति बिगाड़ने के लिए है। इंटेलिजेंस को इसकी तहकीकात करनी चाहिए। सोनिया ने उन्हें आंदोलनों का प्रभारी बना रहा है, जिससे वह मीडिया में दिखाई दिए।”