रायपुर वॉच

संगठन और समर्पण में ही है शक्ति – सोनी

Share this

00 माता कर्मा जयंती में हुए शामिल
धरसींवा।
रायपुर सांसद  सुनील सोनी ने ग्राम पंचायत धनेली में आज भक्त माता कर्मा जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन एवं समर्पण में ही शक्ति है। उन्होंने भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोडऩे और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए कार्य करने का आव्हान कार्यक्रम में किया।  सोनी ने इसके पहले  माता कर्मा की छाया चित्र में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद ने पांच लाख रुपये की भवन की घोषणा किये।इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोजक अंजय शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद थे।
ग्राम पंचायत धनेली में साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया।जिसमे बतौर मुख्यातिथि रायपुर सांसद  सुनील सोनी औऱ कार्यक्रम के अध्यक्षता बेटी बचाओ के प्रदेश सयोजक अंजय शुक्ला थे वही समाज के कई पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्तिथति रही।  इस अवसर पर सांसद  सुनील सोनी ने सर्व प्रथम समाज को पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन की घोषणा की। उन्होंने माता कर्मा के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल ना किया जा सके। माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *