देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के लिए छत्तीसगढ़ कि बेटी नंदिनी दीक्षित का हुआ चयन 16 अप्रैल को नई दिल्ली के संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल |

Share this

बचेली ब्यूरो (संदीप दीक्षित ) | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ नारे को उदाहरण के रूप प्रस्तुत करती। दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर में रहने वाली 19 वर्षीय नंदिनी दीक्षित ।।जिनका राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद के लिए चयन हुआ है। 16 अप्रैल को संसद भवन नई दिल्ली में अपने विचार रखेंगी | इसके लिए दिल्ली कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) एंव पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने ‘राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद,2022′ के लिए युवाओं की चयन प्रतियोगिता आयोजित की थी | इनके’ द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों के बीच इस युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवाओं को मौजूदा पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक किया जा सकेे | विश्वविद्यालय स्तर क्षेत्रीय एवं जोनल स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं का चयन किया गया है।इस राष्ट्रीय युवा संसद से नए भारत के विकास को उत्प्रेरित करने तथा प्रमुख राष्ट्रीय पर्यावरण मुद्दों पर पारस्परिक जुड़ाव आदान प्रदान और विचार विमर्श से अगले 5 वर्षों में बदलाव देखने को मिलेगा।देश भर से इन तीन स्तरीय हुए चुनाव में डेढ़ सौ बच्चों का चयन हुआ। नंदिनी दीक्षित वर्तमान में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा है |पर्यावरण को लेकर गंभीर रहने वाली नंदिनी देश के वीर शहीदों के नाम से पौधारोपण करती हैं | जिसके लिए वह एक अभियान चलाती हैं *#एक पेड़ शहीदों के नाम* जिसके तहत वह हर महीने की 19 से 25 तारीख तक पौधारोपण करती है। नंदिनी संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा नवंबर 2021 में आयोजित पक्षों का सम्मेलन26 (कॉप) की अर्थबीट चैलेंज की विजेता भी हैं। अपने माता-पिता की इकलौती संतान नंदनी दीक्षित के पिता संदीप दीक्षित एवं माता सीमा दीक्षित बेटी की उपलब्धि पर गौरवान्वित है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *