देश दुनिया वॉच

बस्ती में लगी आग, 120 झुग्गी जलकर राख, 160 परिवारों के 836 लोग हो गए बेघर, मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

Share this

भिलाई कैंप(bhilai camp ) 2 सूर्या नगर बस्ती में शनिवार(saturday ) दोपहर अचानक आग लगने से 120 झुग्गी जलकर राख हो गई। जोन 2 कमिश्नर पूजा पिल्लई(puja pillai ) के मुताबिक इस घटना ने 160 परिवारों के 836 लोगों को बेघर कर दिया। फ़िलहाल  आग कैसे लगी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है।  निगम, जिला प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को शासकीय हाई स्कूल कैंप|(school camp ) 2 में ठहराया है।

आपको बता दे कि आग लगने से NH के बगल से बसा झुग्गियों का पूरा क्षेत्र मैदान में बदल गया है। पहले जहां लोगों के घर थे वहां ठेले, साइकिल, फल, सब्जी, कूलर व अन्य घरेलू सामान के अवशेष दिख रहे हैं। लोग कपड़े, पैसे, सामान कुछ भी नहीं निकाल सके। सब कुछ झुग्गी के अंदर ही स्वाहा हो गया। रोज कमाने खान वाले इन झुग्गी वासियों के सामने एक संकट खड़ा हो गया है।

आग लगने का कारण(reason ) अभी तक  स्पष्ट नहीं

आग कैसे लगी इस बारे में अलग-अलग बातें कहीं जा रही हैं। कोई कह रहा है कि आग गैस सिलेंडर तो कही कह  रहा है कि फलों को पकाने के लिए झुग्गी में कैल्शियम कार्बाइट(calcium ) रखा गया था उससे आग लगी है। अब इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच होने के बाद अपने आप सच्चाई बाहर आएगी।

दोपहर से देर रात तक घटना का मुआयना(incident inspection)

निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे, महापौर, नीरज पाल, नीता लोधी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष से लेकर कलेक्टर एसएन भुरे, एसएसपी बीएन मीणा सहित पूरा पुलिस महकमा दोपहर से देर रात तक घटना का मुआयना करते रहे साथ ही  बस्ती वाले उग्र न हों इसके लिए पुलिस व्यवस्था से लेकर उनके खाने पीने का इंतजाम किया  गया।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *