प्रांतीय वॉच

कुदरगढ़ महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

कुदरगढ़ महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Share this
कबड्डी में सूरजपुर व वालीबाल में भैयाथान ने विजेता का खिताब किया अपने नाम

सूरजपुर |09 अप्रैल 2022| जिला प्रशासन सूरजपुर के तत्वाधान में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के कुशल मार्गदर्शन में 6 से 8 अप्रैल 2022 तक आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव में मां बागेश्वरी मंदिर के नीचे 3 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस जिला स्तरीय कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया गया।
प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन ने बताया कि दोनों विधाओं में जिले की 16-16 पुरूष टीमों ने भाग लिया था। कबड्डी का फाइनल मैच मानपुर विरूद्ध स्टार क्लब सूरजपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्टार क्लब सूरजपुर की टीम विजेता रही। इसी प्रकार वालीबाल में भैयाथन ने सूरजपुर को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। दोनों विधाओं के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा दोनों विधाओं के विजेता टीम को 11-11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 7-7 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कबड्डी तथा वॉलीबाल के सभी 32 टीमों को जिला प्रशासन द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव के स्मरण हेतु सर्टिफिकेट दिया गया।विजेता टीमों को समापन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री राहुल देव, कुदरगढ़ ट्रस्ट समिति के सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह,  इस्माईल खान, गौतम कुशवाहा, प्रदीप त्रिवेदी आदि के द्वारा सम्मानित किया गया।
कबड्डी व वॉलीबाल के फाइनल मैच में संयुक्त कलेक्टर  शिवकुमार बनर्जी, भैयाथन एस.डी.एम. प्रकाश सिंह राजपूत, कुदरगढ़ मेला समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर सिंह, राजेश तिवारी, मुकेश अग्रवाल, शांतनु सिंह, राहुल जायसवाल,  आशीष सिंह, राकेश चौबे सहित अन्य ट्रस्ट के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।
कुदरगढ़ महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के द्वारा संचालित की गई। प्रत्येक दिवस कुदरगढ़ में मां बागेश्वरी के दर्शन हेतु आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रत्येक मैच का आनंद बढ़-चढ़कर लिया। खेल प्रतियोगिता को देखने हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवभजन सिंह, जिला प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन, दिनेश साहू, सहदेव राम रवि,  पंकज डोंगरे, रवींद्र सिंह, यूजीन एक्का, राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, बृजेन्द्र सिंह, सुभाष रजवाड़े, धर्मपाल रजक, दिगम्बर प्रसाद, प्रभाशंकर, श्याम सिंह, संजय यादव, विक्की कुमार, आशा रजक, शंकर सिंह नेताम, चन्द्रभान कंवर, राम प्रसाद सारथी, रामकुमार कुशवाहा, जनक दास, अंबेलाल सिंह मरावी, भीम प्रसाद पैकरा,  योगेन्द्र सिंह, शुभम प्रताप सिंह, रज्जू राम, राजू सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

जिला जनसंपर्क कार्यालय
सूरजपुर (छत्तीसगढ़)

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *