तापस सन्याल/ भिलाई। सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज रायपुर में दिनांक 08/4/2022 को प्रतिवर्ष की भांति सत्र- 2021-22 में नियमित अध्ययनरत 83 विद्यार्थियों को चार विभिन्न कैटेगिरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पैलोटी संस्था की ओर से कुल ‘तीन लाख बीस हजार रुपये’, प्रति विद्यार्थी (3500-5000 रुपये) छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन- ‘कुलदीप जुनेजा जी’, उपस्थित थे इसके अलावा कार्यक्रम में पार्षद- अमितेश भारद्वाज, महाविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष- सुबोध हरितवाल शामिल हुये साथ ही महाविद्यालय के निदेशक फादर शान्ति प्रकाश पन्ना, प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे, असिस्टेंट डायरेक्टर फ़ादर रोशन किंडो, उपप्राचार्य डॉ. पद्मा गौरी व समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ दीपप्रज्वलन व अतिथियों का स्वागत के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने महाविद्यालय की संक्षिप्त परिचय बताते हुए विगत वर्ष में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा NCC, खेल, शिक्षा, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को पीपीटी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया। तथा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की जानकारी दी । मुख्य अतिथि श्री जुनेजा ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्रवृत्ति प्रदान करने की परंपरा को सराहते हुये महाविद्यालय की उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहन को जिम्मेदार माना। तथा छात्रों को कैरियर के लिए उपयोगी व्यवहारिक शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया । इसके अलावा महाविद्यालय के कुछ भूतपूर्व छात्रों द्वारा भी वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है जिसमें राजीव मुंद्रा, आशीष ड्रोलिया, सुबोध हरितवाल, प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष सिंह शामिल है। कार्यक्रम का समापन उपप्राचार्य डॉ. पद्मागौरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुवा। उक्त कार्यक्रम की प्रभारी सहा. प्राध्यापिका श्रीमती यशस्वी लोनकर थी।
- ← कांग्रेस पर खैरागढ़ उपचुनाव में जनता को एक बार फिर भ्रमित करने लगाया आरोप
- आज प्रातः अष्टमी हवन बड़े ही श्रद्धा के साथ हुआ संपन्न →