कोरोना अपडेट प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

बलरामपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
Share this

आपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर बलरामपुर को सौंपा ज्ञापन

आफताब आलम |बलरामपुर |9 अप्रैल 2022 | बलरामपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ वैकल्पिक वैक्सीन वितरण कार्यकर्ता संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय के हाट बाजार में एक दिवसीय धरना देते हुए अपनी 4 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौपा है |
अपने लिखित ज्ञापन में मांग करते हुए उल्लेख किया है कि वेक्सीन वाहक को मासिक वेतन पर शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, जिसमें हमें शासकीय कर्मचारियों के रूप में एक पहचान मिल सके, वर्तमान में मिलने वाली राशि 90 रु. 200 रुपये को पेट्रोलिंग में बाइक मरम्मत के खर्च के लिए यथावत रखा जाए, वैक्सीन वाहक जिस सीएचसी, पीएचसी, में कार्य करते है वहां पूरे महीने का काम दिया जाए तथा समस्त वेक्सीन वाहक का राज्य शासन की तरफ से दुर्घटना बीमा कराना सामाजिक दृष्टि से नितांत आवश्यक है, अपनी इन्ही मांग के तहत आज धरना देते हए कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौपा है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए छत्तीसगढ़ वैकल्पिक  वैक्सिन वितरण  संघ के सरगुजा संभाग प्रभारी बनारसी प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि आज हम अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिए हैं,और हम यहां से उठकर कलेक्टर बलरामपुर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपेंगे ताकि हमारी समस्या का निदान हो सके |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के  बाद इन वैक्सीन वाहक के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनकी मांगों को तवज्जो दिया जाता है या नहीं |
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *