देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

नगर में निकला भव्य श्रीराम शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

नगर में निकला भव्य श्रीराम शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब
Share this
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू हुई शामिल
कसडोल|9 अप्रैल 2022 | हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमीं के अवसर पर भगवान श्रीरामचंद्र जी के जन्मोत्सव मनाने आज 08 मार्च 2022 को नगर में भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा को लेकर पूरे नगर एवं आस पास के गांवों में बड़ा उत्साह था, जो यात्रा के दौरान देखने को मिला। रथ पर विराजमान भगवान श्रीरामचंद्र का दर्शन करने बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़े।
वहीँ यात्रा में शामिल होकर सभी श्रद्धालु अपने आप को भाग्यशाली नयन सुख प्राप्त किए।भव्य श्रीराम शोभायात्रा यात्रा का शुभारंभ नगर की प्रसिद्ध अधिष्ठात्री देवी माँ महामाया की मंदिर में पूजार्चना से हुई, जो किमहामाया चौंक से बजरंग चौंक, चंडी माता मंदिर चौंक, दुर्गा चौंक, यूको बैंकचौंक, डॉ कन्हैयालाल शर्मा चौंक, बाजार चौंक, हमाल चौंकहोते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते अंत में गायत्री चौंक पर विराजमान श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, जहां आयोजन समिति द्वारा खीर-प्रसाद वितरण पश्चात शोभायात्रा का समापन किया गया।
शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर शोभायात्रा यात्रा का फूलों से स्वागत किया। वहीँ कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोभायात्रा में शामिल हुई। नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह पर भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान,शंकर जी ,भारत माता एवं नव दुर्गा के रूप में रथों पर विराजमान झांकियों पर फूलों की बारिश कर श्रद्धा पूर्वक आत्मीय स्वागत किए।इस तरह पूरा नगर उत्साह से लबरेज नजर आ रहा था। पूरा नगर भक्ति गीतों एवं जयकारों से देर शाम तक घंटों गूंजता रहा।पूरा कसडोल नगर भगवा रंग में रंगा हुआ भगवान श्रीराममय हो गया था।

Purushottam Kaiwartya

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *