प्रांतीय वॉच

पंच एवं सरपंच के रिक्त पदों के पूर्ति हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित

पंच एवं सरपंच के रिक्त पदों के पूर्ति हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित
Share this

आफताब आलम | बलरामपुर| 8 अप्रैल 2022 | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 17 पंच एवं 02 सरपंच के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर में 02 पंच एवं 01 सरपंच के पद रिक्त है, इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर में 02 पंच, राजपुर में 11 एवं कुसमी में 01 पंच व 01 सरपंच का पद रिक्त है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1195 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 9 से 12 तथा 14 से 15-क की अपेक्षानुसार संबंधित विकासखण्डों के अनुविभागीय अधिकारी को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही साथ अपील अधिकारी के कृत्यों के संपादन हेतु जिले के अपर कलेक्टर श्री श्याम सिंह पैंकरा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर से जारी कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने वाली प्राधिकृत कर्मचारी की कार्यवाही 06 अप्रैल, 01 जनवरी 2022 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना. 12 अप्रैल को जनपद पंचायतवार निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 13 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान/सत्यापन कराना और आधार प्रपत्र तैयार करना।

सूची में आवश्यक संशोधन 18 अप्रैल, प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार प्रपत्र अनुसार पी.डी.एफ. ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कर जांच करना, 22 अप्रैल को चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति में मुद्रण कराना/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना, 25 अप्रैल को जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना, 26 अप्रैल को जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना, 27 अप्रैल को निर्वाचक नामावली प्रकाशन से संबंध में सूचना प्रारूप भेजना।

इसी प्रकार जारी कार्यक्रम के द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए कार्य की शुरूआत 29 अप्रैल को दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 07 मई को दोपहर 03.00 बजे तक, प्राप्त दावा-आपत्तियों का निपटारे की अंमित तिथि 12 मई 2022, प्रपत्र क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 मई प्रपत्र -1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 21 मई, दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस भीतर ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूची एवं पी.डी.एफ. तैयार करना तथा पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना, 23 मई को अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना 24 मई एवं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाना 25 मई निर्धारित किया गया है।

आफताब आलम

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *