देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

मोतियाबिंद के नि:शुल्क नेत्र शिविर परसदा में 11 को

मोतियाबिंद के नि:शुल्क नेत्र शिविर परसदा में 11 को
Share this

वीरेन्द्र साहू | तिल्दा नेवरा | 8 अप्रैल 2022 | नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन रायपुर द्वारा एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद निशुल्क जांच शिविर का आयोजन दिनांक 11अप्रेल 2022 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड ग्राम परसदा तहसील तिल्दा जिला रायपुरद्वारा ग्राम परसदा के पी -डब्लू -दी -भवन में किया जा रहा है.

जांच के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर में होगा जिसका आयोजक हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड ग्राम परसदा हैं. उल्लेखनीय है कि हाइटेक पावर लिमिटेड के द्वारा समय-समय पर इस तरह के समाज से जुड़े कार्य किए जाते है ताकि जरूरतमंद खास करके गरीब वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

हाइटेक पावर के सी-इ-ओ. कमल अग्रवाल ने बताया कि जांच के बाद जरूरतमंदों का ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा जिसे लाने ले जाने एवं ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था मुफ्त में की जाएगी।

मोबाइल नंबर 99264 69098 पर कलीराम मधुकर से अधिक जानकारी और पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते हैं.

वीरेन्द्र साहू

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *