देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

प्राथमिक शाला परिसर में माता उन्मुखीकरण,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ

प्राथमिक शाला परिसर में माता उन्मुखीकरण,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ
Share this
बिलाईगढ़ | 8 अप्रैल 2022 | विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तौलीडीहल संकुल तौलीडीहल में, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम अंगना म शिक्षा एवं स्कूल रेडीनेस  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका  श्रीमती वैजयंती नायक ने किया।
उन्होंने अंगना में शिक्षा का उद्देश्य रूपरेखा उनकी जरूरत क्यों एवं इसे कैसे संचालित किया जाना है, इस पर विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे माताओं को जो घर पर रहकर अपने घरेलू सामग्रियों बर्तनों फल फूल,अनाजों के माध्यम से उन सामग्रियों में छिपी हुई ज्ञान को बच्चों तक पहुंचा सकते हैं, ज्ञान की बातें बता सकते हैं, कैसे माता छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से अपने बच्चों को शिक्षा दे सकती है, एवं विभिन्न  उदाहरणों के माध्यम से अपने बच्चों को बोलना सिखाना पढ़ना अंको को जोड़ना घटाना एवं विभिन्न गतिविधियों को समझाते हुए शिक्षकों के समक्ष बड़े ही सरल एवं बेहतर तरीके से माताओं को अवगत कराया गया।
इस दौरान समन्वयक राजकुमार नायक जी, शिक्षक शिव डडसेना, शिक्षिका श्रीमती थिलेश्वरी डडसेना, सुश्री बद्रीका डडसेना, श्रीमती वैजयंती नायक, एवं बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहे।

Purushottam Kaiwartya

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *