रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. राजधानी उरला इलाके से 4 साल के बच्चे का अपहरण हुआ है. 4 साल का मासूम हर्ष चेतन का अपरहण हुआ है. उरला में बच्चे के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया है. पड़ोस के रहने वाले मुंह बोले चाचा पंचराम के साथ बाइक पर मासूम दिख रहा है.
परिजनों ने पंचराम पर अपहरण का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम नागपुर समेत 3 राज्यों के लिए रवाना हुई है. उरला थाने क्षेत्र का मामला है. किडनैपिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचराम का मोबाइल फोन भी बंद हो गया है, जिसके बाद मासूम के परिजन सकते में आ गए हैं. तत्काल पुलिस में मासूम के लापता होने की सूचना दी गई.
उरला थाना पुलिस को लापता की सूचना मिलते ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. आवेदन के 24 घंटे बाद ही अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
उरला पुलिस का कहना है कि पड़ोसी का नाम पंचराम गेंद्रे है. चार साल के बालक हर्ष चेतन को उसके साथ निकलते देखा गया है. गायब होने के आधे घंटे पहले ही हर्ष और उसके भाई को पंचराम बाइक में घूमने गया था. पंचराम के मोबाइल नंबर पर लगातार फोन किया गया, लेकिन उसने अपना नंबर बंद कर दिया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. जल्द बच्चे को सकुशल वापस लाया जाएगा.