रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chief minister Bhupesh Baghel) आज डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद सीएम बघेल( CM Baghel) खैरागढ़ में चुनावी मोर्चा संभालेंगे। तय शेड्यूल के अनुसार सीएम भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर पूजा अर्चाना करने के बाद सीधे खैरागढ़( khairagarh) के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दे कि सीएम खैरागढ़ विधानसभा ( vidhan sabha) अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर आमसभा को संबोधित करेंगे। सबसे पहले सीएम( CM) दोपहर 2:05 को गंडई में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:10 को रोड अतरिया में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4:10 बुंदेली, शाम 5:10 को उदयपुर में, शाम 6:10 को पद्मावतीपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे रायपुर लौट जाएंगे।
मंगलवार ( टरद्कोtuesday )नवरात्रि का चौथा दिन
मंगलवार को नवरात्रि का चौथा दिन है। यह दिन मां दुर्गा( maa durga) के चतुर्थ स्वरूप देवी कूष्मांडा को समर्पित होता है। शास्त्रों के अनुसार, अपनी मंद मुस्कुराहट व अपने उदर से ब्रह्मांड को जन्म देने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है। मां कूष्मांडा तेज की देवी का प्रतीक हैं।