प्रांतीय वॉच

आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता सबको धूल चटाकर आदित्य कृष्णा बने विजेता

Share this

रायपुर l आज टॉप टेबल पर 6 अंको के साथ इस प्रतियोगिता की अंतिम बाजी खेलते हुए 1566 रेटिंग प्राप्त आदित्य कृष्णा ने काले मोहरों से खेलते हुए दिव्यांश नाहटा के इररेगुलर ओपनिंग का शानदार जवाब दिया और शुरू से ही मैच में अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखी और अंततः पूरे प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए 7 अंक हासिल करके प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।प्रतियोगिता में दूसरे से 4थे स्थान के लिए रवीश पाठक,प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण कल प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य और रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे सम्पन्न होगा।प्रदेश भर से आये 113 खिलाड़ियों में से 24 महिला प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया इसमें दुर्ग,राजनांदगांव,कांकेर,भिलाई,बलौदाबाजार, बस्तर,महासमुंद सहित सभी जिलों से खिलाड़ी आये है।इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव है जिनके नेतृत्व में इस स्पर्धा का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा । प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण 5 अप्रैल को योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा,रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे एवम शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे जी की उपस्थिति में होगा।आज के कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,संजय परमार,राघव शुक्ला,विवेक शर्मा,अजय पांडे,गौरव दीवान,प्रवीण टिकरिहा,सन्दीप दीवान,समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *