रायपुर वॉच

आंगनबाड़ी केंद्र अब 6 की बजाय अब सिर्फ 4 घंटे चलेगा, सरकार ने 3 माह के लिए किया आदेश जारी

Share this

Raipur News : गर्मी (Heat)कितनी ज्यादा बढ़ गयी है ये तो आप सभी जानते ही हैं। इतनी तेज धुप बड़े नहीं झेल पाते तो बच्चें कैसे झेल पाएंगे। धुप और लू (sun and sun)से छोटे बच्चों (young children)को बचाने के मकसद से राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब आंगनबाड़ी (Anganwadi)के समय में बदलाव किया गया है। राज्य सरकार (State government)की तरफ से कहा गया है कि 6 घंटे संचालित होने वाली आंगनबाड़ियों अब सिर्फ 4 घंटे ही चलाई जाएंगी

महिला एवं बाल विकास विभाग(Women and Child Development Department)ने इस संबंध में आदेश जारी (order issued)करते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी जो पहले सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलाई जा रही थी वह अब सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही चलाई जाएगी । यह टाइम टेबल 1 अप्रैल से 30 जून तक लागू रहेगा। गर्मियों के खत्म होने के बाद यानी कि 1 जुलाई से आंगनबाड़ी फिर से सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक चलाई जा सकेगी।

स्कूलों का भी बदला गया समय

ताजा निर्देश के मुताबिक अब 29 मार्च से नए समय के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लग रही हैं। सुबह क्लासेस अब 8 की बजाए सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक लगेगी। जहां दो पाली में स्कूल संचालित है, वहां प्राइमरी और मिडिल की क्लास 7.30 से 11.30 बजे और हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की क्लास 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *