तापस सन्याल भिलाई। विश्व की सबसे बड़ी भगत सिंह की प्रतिमा प्रतिमा का साक्षी यह शहर भिलाई जिसका अतीत अनेक विरासत उपलब्धियों और नायकों से भरा पूरा है यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी इंडियन के नाम से पूरे देश में विख्यात भिलाई कर के प्रथम सेवक के रूप में इस शहर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मुझे मिला इस नगरपालिका भिलाई से मेरा नाता पिछले दो दशकों से रहा मैंने अपनी आंखों से इस नगर निगम की उपलब्धियों देखी उपलब्धियां देखी कार्यशैली देखी चुनौतियां देखी उससे लड़ने का जज्बा देखा मैंने हमारे कर्मठ अधिकारी कर्मचारी देखे कई अधिकारी कर्मचारी मेरे सामने सेवा निवृत्ति हुई मैंने इस शहर की 30 वर्षों की राजनीति देखी जनप्रतिनिधियों देखें उनका जज्बा देखा आज इनमें से बहुत से लोग हमारे बीच नहीं हैं उन सभी को मैं नमन करता हूं एक लंबा अनुभव मेरा ही नगर निगम में सेवा देने का रहा अध्यक्ष इस दौरान जो अनुभव रहा वह यह है कि चाहे कोई भी पद हो कोई भी संगठन या विचार हो इस शहर को हर व्यक्ति ने केवल भिलाई का भला चाहा इसे आगे बढ़ाने और बढ़ावा देने की बात कही आज इस नगर निगम को सभा की की कई नए चेहरे है
स्वच्छता
मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि वक्त सुंदर और सुंदर भी लाई कि लक्ष्य को पूरा करते हुए भिलाई की जागरूक जनता के सहयोग अधिकारी कर्मचारी की मेहनत और जनप्रतिनिधियों के दम पर भिलाई देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा
1) वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु नगर निगम भिलाई अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा जिस हेतु राशि 1.25 करोड़ रुपए का प्रावधान है
2) नगर निगम भिलाई अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में मिस्ट फाउंटेन स्थापित किया जावेगा जिस हेतु राशि 250 करोड़ का प्रावधान है
3)प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी वाटर स्प्रे मशीन रोड वाशिंग मशीन क्रय किया जाएगा जिस हेतु राशि ₹2करोड़ का प्रावधान है
4) वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु नगर निगम भिलाई अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाएगा जिस हेतु राशि 1.25 करोड़ का ववय प्रस्तावित है
5) प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी वाटर स्प्रे मशीन रोड वाशिंग मशीन ग्रह किया जाएगा जिस हेतु राशि दो करोड़ रुपए का वव्य प्रावधानित है
6)ऑक्सीजन निर्माण कार्य किया जाएगा जिस हेतु राशि 2.00 करोड रुपए का वव्य प्रावधानित है
मार्ग सौंदर्यीकरण / शहर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सड़क मार्गों को नए रूप में चांदनी करण किया जाएगा जिसकी शुरुआत कर्मा चौक से परदेसी चौक एवं कर्मा चौक से रामनगर मुक्तिधाम तक नेहरू नगर गुरुद्वारा मार्ग में किया जाएगा
शहर की सुरक्षा/ शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मुख्य चौराहे सड़क मोहल्ले और कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र को सीसीटीवी से लेंस किया जाएगा
वेंडिंग जोन/ नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत तथा विक्रेता ठेला खोमचे लगाने वाले को चिन्हित कर वेंडिंग जोन निर्माण कार्य किया जाएगा
फिट भिलाई मोमेंट/ भिलाई के नगर वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के प्रति मार्केट भिलाई मूवमेंट अंतर्गत विभिन्न खेल मनोरंजन एवं जन जागरूकता से जुड़े आयोजन किए जाएंगे
नाम पट्टिका/ नगर पालिका भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत समस्त मकानों के रिकॉर्ड संधारण हेतु नाम पर पट्टीका लगाने का कार्य किया जाएगा