रायपुर क्षेत्र द्वारा दिनांक 26.03.2022 को रायपुर में आयोजित, एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में एसोसिएट पार्टनर के रूप में उपस्थिति दर्ज की गई. इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ, माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ, श्री कवासी लखमा के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रमका आयोजन, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाईजेशन (एफईओ/वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार का सेट अप) तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार के संयोजन में हुआ था. कार्यक्रम की थीम : WAY AHEAD IN DOUBLING THE EXPORTS FROM CHHATTISGARH थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य, छत्तीसगढ के आयात को दुगुना करना था. इस कानक्लेव में, बैंक ऑफ बडौदा, रायपुर क्षेत्र की उपस्थिति एसोसिएट पार्टनर के रूप में रही. बैंक ऑफ बडौदा, समय-समय पर आयोजित होने वाले, इस प्रकार विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कर, राज्य के आर्थिक विकास हेतु, प्रतिबद्धता पूर्वक प्रयासरत है. इस कॉन्क्लेव में बैंक ऑफ बडौदा, रायपुर क्षेत्र की ओर से रायपुर क्षेत्रीय प्रमुख श्री सत्यरंजन महापात्र, उपक्षेत्रीय प्रमुख श्री अभिषेक भारती एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में, बैंक ऑफ बडौदा, रायपुर क्षेत्र की एसोसिएट पार्टनर के रूप में उपस्थिति बैंक ऑफ बडौदा
