00 गुंडा, बदमाशों व हुड़दंगियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
प्रेमलाल पाल धरसींवा / धरसींवा पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक धरसींवा थाना में रखी गई। बैठक में सभी समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर टी आई के अनुपस्थिति में एस आई लल्लन सिंह राजपूत व उनके साथी अधिकारी ने त्योहार मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा और उन्हें इस पर सहयोग की बात कही.एवम एस आई लल्लन सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं एसएसपी रायपुर के निर्देश से गुंडा बदमाश एवं उत्पातियो के विरुद्ध सघन चेकिंग और कार्यवाही की जाएगी, शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजे जाएंगे.
00 शरारती तत्व पर रहेगी नजर :- के के बाजपेयी
धरसीवा टीआई केके बाजपेई ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। जो व्यक्ति रंग लगाने से मना करे उसे रंग न डाले। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होली के दौरान 24 घंटे क्षेत्र में पुलिस गश्त करती रहेगी। इस दौरान नगर व गांव में हुडदंग करने वाले लोगों के बारे में शीघ्र ही 9479191054 पर बेहिजक निडर होकर सूचना दे। सूचना मिलने पर शीघ्र ही पुलिस पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करेगी।
00 यह रहे उपस्थित
भूपेंद्र कसार, टीनू कान्त वर्मा, इक़बाल कुरैशी,राजेंद्र साहू, हरी वर्मा,रेमन पाल,फूलचंद साहू,रखमणि शिवारे, हुसैन खान,सोहन, कूंरा नगर अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा , उपाध्यक्ष अनिल बघेल , मोहन प्रजापति , योगेश साहू , प्रदीप शर्मा , फजल मोहम्मद , मुनीर खान , इकबाल खान , मुनव्वर खान सहित आसपास के समस्त ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. ।

