प्रांतीय वॉच

प्राकृतिक रंगों से मनाया जायेगा होली का त्यौहार हर्बल रंग बेचकर समूह की महिलाओं ने कमाए 14 हजार रूपये

Share this

कलेक्टर, वनमण्डाधिकारी व सीईओ जिला पंचायत ने खरीदा हर्बल गुलाल

अफताब आलम बलरामपुर / बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने इस बार होली का त्यौहार नये ढंग से मनाने की तैयारी है। जहां एक ओर बाजार में रासायनिक रंग-गुलाल उपलब्ध हैं, वहीं जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर में ग्राम चिनियां गौठान में गायत्री महिला स्वसहायता समूह द्वारा हर्बल गुलाल का निर्माण किया जा रहा है। इन महिलाओं ने आरा रोट पाउडर, खाने का कलर तथा गुलाब जल से हर्बल गुलाल तैयार किया है और कृत्रिम रंगों से इतर होली का त्यौहार इस बार प्राकृतिक रंगों से ही मनाने की बात कर रही हैं। प्राकृतिक रंगों की मांग को देखते हुए महिलाओं ने इसका विक्रय भी प्रारंभ किया है, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हुई है। महिलाओं ने अब तक 14 हजार रूपये की आय प्राप्त की है तथा आगे भी इसका विक्रय जारी रहेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से प्राकृतिक रंग तैयार करने में जुटी ग्राम चिनिया के गायत्री स्व सहायता समूह की महिलाएं गौठान में मल्टिएक्टिविटी के तहत् हर्बल गुलाल तैयार कर रही है। समूह की महिलाओं का कहना है कि हमें इस बात की भी खुशी है कि केमिकल युक्त रंगों से अलग हम प्राकृतिक रंग तैयार कर रही हैं, जिसका शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। समूह की महिलाओं ने इस पहल के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे आजीविका मूलक कार्यों का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाये ताकि वे आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो सके। कलेक्टर  कुन्दन कुमार, वनमण्डलाधिकारी  विवेकानन्द झा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.  रीता यादव ने स्टॉल का अवलोकन कर महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे गुलाल की खरीदी की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *