प्रांतीय वॉच

छग की न्यायधानी में दर्दनाक वारदात, CRPF जवान ने खुद को गोली, फिर पत्नी ने भी कर ली खुदकुशी

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की न्यायधानी बिलासपुर (Bilaspur) से ​बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पर एक CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर अपनी ईहलीला (Commit Suicide) समाप्त कर ली है, जिसके बाद उसकी पत्नी (Wife) ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी (Commit Suicide) कर ली। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, तो परिजनों के मुंह से कोई शब्द नहीं निकल पा रहे हैं। दोनों ही परिवार के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

सामने आई जानकारी के मुताबिक CRPF जवान की शादी को महज चार महीना ही गुजरा था। शादी के बाद से ही उनके बीच विवादों (Dispute) का सफर शुरु हो गया था, जिसकी परिणिति दोनों की मौत के तौर पर सामने आई है। इस हादसे की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस मामले को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। नवविवाहित दंपति (Newly Married Couple) के बीच विवाद (Dispute) की मूल वजह क्या थी, ​इस बारे में भी कुछ भी स्पष्ट नहीं (Not Clear) हो पाया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *