(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा:-थाना से प्राप्त जानकारी इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिल शर्मा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर म०प्र० के कंपनी द्वारा पीएचई विभाग का पानी टंकी का निर्माण कार्य ग्राम लखना में करवाया जा रहा है। उक्त पानी की निर्माण कार्य हेतु सरिया बजारा टीएनटी ब्रॉड की 08 एम.एन साईज का 14 बंडल और 12 एम.एम. साईज का 07 बडल कुल वजन करीब 1541 किलोग्राम कीमती 80,000/ रू का कय कर लखना पानी टंकी निर्माणाधीन स्थल पर रखा गया था जिसे कोई अज्ञात चोर दिनांक 0032022 के रात्रि 01:30 बजे से 06:03:2022 के प्रातः 05:00 बजे के मध्य चोरी कर ले गया है जिसकी तलाश पर नहीं मिला है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतातलाश में लिया गया। दौरान मास मुल्जिम के पतातलाश कम में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी गये का वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04जी 8119 में परिवहन होना पाये जाने पर वाहन चालक बिजेश्वर उर्फ विजय महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी रमेश साहू व राजकुमार सेन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाकर मशका को चोरी कर कमलदास कुरै निवासी गोदवारा रायपुर के पास 30,000/रू में विक्रय करना स्वीकार किये प्रकरण में वाहन चालक बिजेश्वर उर्फ विजय महती एवं रमेश साहू को हिस्से में मिली रकम में से बचत रकम क्रमश 2,000/ रू 1,000/रू अस किया जाकर कमल दास कुर्र से चोरी गये मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर 08 एम.एम के 04 बंडल सरिया को बची होना, बाकी सरिया को अपने घर के लेटर में उपयोग कर देना बताकर पेश करने पर 08 एम.एम. के 04 मंडल सरिया कीमती 25,000/रु बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपियों को विधिवत गितार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी राजकुमार सेन की पता तलाश जारी है।
लोहे की छड़ चोरी करने वाले चोर तिल्दा नेवरा पुलिस के गिरफ्त में
