शराब बंद कराने की वायदे कर सरकार में आई कांग्रेस के राज में गली गली मोहल्ले मोहल्ले में बिक रही शराब
निर्मला रजक पलारी :- ग्राम अमेठी में 11 जनवरी दिन शुक्रवार को दक्षिण मंडल संडी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला रजक के तत्वाधान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल थे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण मंडल संडी पलारी के मंडल अध्यक्ष महेंद्र साहू मंडल अध्यक्ष पलारी नंदकुमार वर्मा महामंत्री पवन वर्मा उपस्थित थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात अभिनंदन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित व श्रीफल तोड़कर किया गया उसके बाद सभी मंच अतिथियों का भाजपा गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी व करनी में अंतर है। चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में प्रदेश में शराब बंद करने का वादा किया गया था। शराब बंद करने के वायदे से प्रदेश के माता बहनों ने खुश होकर कांग्रेश को वोट दिया पर कांग्रेस ने उन सभी माता बहनों के साथ छल किया। शराब तो बंद नहीं हुआ पर आज गली गली मोहल्ले मोहल्ले में शराब बिक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार थे तब रेत खदान का संचालन ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किया जा रहा था पर अभी कांग्रेस राज में बड़े बड़े ठेकेदार आ गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि गांव के गरीब लोगो के लिए पक्का मकान हो ऐसा सोच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चालू किया गया था भाजपा की सरकार में गरीबों का पक्का मकान बन रहा था किन्तु कांग्रेस सरकार के राज मे 12 लाख परिवार के लिए 12 लाख मकान बनना था उसे भी रोक दिया गया जिससे पक्का मकान का सपना सजोये 12 लाख गरीब परिवार के लोगो को ऐसा हताशा ही हाथ लगी। इस अवसर पर महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निर्मला, कोषाध्यक्ष माया वर्मा श्रीमती मंजू यादव हेमंत साहू जिला प्रतिनिधि शिवा यदु मंडल महामंत्री श्रीमती मिथलेश मुकेश साहू, परमेश्वरी शर्मा गायत्री शर्मा विष्णु सेन सरपंच नीता बाई निषाद शीतल साहू पोषण रजक कमलेश रजक राघव रजक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।