प्रांतीय वॉच

वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के सड़कों का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य को किया गया बजट में शामिल

Share this

सड़कों का निर्माण स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी मील का पत्थर साबित होगा जिलेवासियों ने इस सौगात के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है

अफताब आलम/ बलरामपुर / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट बलरामपुर जिले के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। छत्तीसगढ़ की सुदूर उत्तर-पूर्वी इस जिले के अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्यों को बजट में जगह मिली है। जिसमें मुख्य रुप से ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाली सड़कों का न केवल जीर्णाेद्धार होगा बल्कि वे शहरों से जुड़ पाएंगे। जनजाति बहुल बलरामपुर जिले में सर्व सड़कों के सुदृढ़ीकरण से आवागमन सुगम होगा और दूरस्थ अंचलों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। उल्लेखनीय है कि जिले में अधिकांश आबादी ग्रामीण अंचलों में निवास करती हैं ऐसे में सड़क मार्ग का अच्छा होना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिले व प्रदेश के विकास में अन्य कारकों के साथ बेहतर सड़कों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिलेवासियों ने इस सौगात के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है। बजट में शामिल कार्यों में रिंग रोड रामानुजगंज मार्ग कुल लम्बाई 6.60 किमी मजबूतीकरण का कार्य, प्रतापपुर सेमरसोत मार्ग के 25 से 38 में मजबूतीकरण कार्य लम्बाई 14 किमी, कुसमी, आस्ता, जशपुर मार्ग लम्बाई 16.60 किमी मजबूतीकरण कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं भू-अर्जन का बजट प्रस्ताव, कुसमी, सामरी मार्ग 16.60 किमी मार्ग में मजबूतीकरण का यूटिलिटी, शिफ्टिंग एवं भू-अर्जन का बजट प्रस्ताव जशपुर, आस्ता, कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण लम्बाई 16.60 किमी, कुसमी सामरी मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण लम्बाई 16.60 किमी, रामानुजगंज के अंतर्गत जेल रोड पहुंच मार्ग लम्बाई 1.50 किमी का निर्माण कार्य, रामानुजगंज के लरंगसाय चौक से रिंग रोड एवं 6 पावर हाउस से जयस्तंभ चौक, भारत माता चौक से रेस्ट हाउस एवं जयस्तंभ चौक तक कुल 04 किमी, जशपुर सीमा से कुसमी मार्ग बादा से चंपा मार्ग लम्बाई 1 किमी का निर्माण कार्य, पुदांग से आमटाड़ मार्ग लम्बाई 3.0 किमी, विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर के अंतर्गत राजपुर से प्रतापुर मार्ग लम्बाई 29.60 किमी में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग, डीपाडीह उमको, भुलसी, करकली मार्ग का मजबूतीकरण का कार्य लम्बाई 20 किमी तथा कुसमी, कोरंधा मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण लम्बाई 16.00 किमी के कार्यों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में सम्मिलित किया गया है। जल जीवन मिशन योजना अंर्तगत कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं के कार्यकताओं व कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ बलरामपुर 09 मार्च 2022/ भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं यूनिसेफ व समर्थन संस्थान के सहयोग से जिले में संचालित जल जीवन मिशन योजना अंर्तगत कार्यरत स्वंय सेवी संस्थाओं के कार्यकताओं व कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण मूल उद्देश्य जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घरों में साफ, सुरक्षित, पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिष्चित कराना हैं, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जल जीवन मिशन के विभिन्न आयामों व निर्धारित बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु निर्धारित संस्थाओं/कर्मचारियों को विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि समुदाय की भागीदारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, बिना समुदाय की सहभागिता के ”हर घर जल” के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति संम्भव नहीं है। इसके साथ ही साथ प्रशिक्षण में समुदाय प्रबंधन व जल राजस्व एकत्रीकरण व इस योजना के अधीन गठित ग्राम पंचायत में जल एवं स्वच्छता समिति के बारे में व समितिओं के सशक्तिकरण पर प्रतिभागियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उक्त योजना के तहत क्रियान्वयन सहायता एजेंसी की भूमिका के बारे में प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से चर्चा कि गई, जिसमें समर्थन संस्थान से प्रषिक्षक हरीष साहू अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित रहें। इस दौरान पी.एच.ई. के कार्यपालन अभियंता  उत्तर कुमार राठिया परियोजना समन्वयक हेमनाथ साहू और उत्तम मिस्त्री के द्वारा बतौर नोडल एजंेसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदारियों और उत्तरदायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रषिक्षण के दौरान जिले में कार्यरत क्रियान्वयन सहयोग एजेंसी के प्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे। / फोटो 04

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *