खरसिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
इसमें बड़ी संख्या लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वही डॉ. सजन अग्रवाल ने महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया। वही डॉ कुंती नायक, सिस्टर भुवनेश्वरी राठिया, वार्ड ब्वाय देवानंद पटनायक द्वारा बीपी शुगर व अन्य चेकप किया गया।
वही इस मौके पर उपस्थित दीप्ति बरवा – प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं न सिर्फ घरों में बल्कि कार्यालय में भी व्यस्त रहती है, जिसे देखते हुए उनके लिए तालुका विधिक सेवा समिति खरसिया द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में दीप्ति बरवा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मंजूषा टोप्पो द्वितीय न्यायाधीश वर्ग 2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, डॉ. सजन अग्रवाल, डॉ. कुंती नायक, महिला अधिवक्ता अनिता पटेल, सिस्टर भुवनेश्वरी राठिया, वार्ड ब्वाय देवानंद पटनायक एवं अन्य उपस्थित रहे।