00 आये दिन किसी न किसी की मृत्यु, गंभीर दुर्घटना आम बात हो गया था
प्रेमलाल पाल धरसींवा :– रायपुर – बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 4ले और 6लेन बनने ज़ब शुरू क्षेत्र वासियो मे खुशी की लहर दौड़ गया था पर उन्हें पता नहीं था की यह खुशी विभाग के इंजिनियरो की गलती के कारण ज्यादा दिन नहीं रहेगा यह मार्ग ज़ब सिंगल था तब पुरे प्रदेश मे सबसे ज्यादा दुर्घटना होने वाला सड़क था आये दिन किसी न किसी की मृत्यु, गंभीर दुर्घटना आम बात हो गया था वैसे ही स्थिति धनेली से चरौदा के बीच अब आये दिन का बात हो गया है जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने यह बात मीडिया से चर्चा के दौरान कहा दरअसल धनेली से राजमार्ग सर्विस रोड मे जाना पड़ता है जिसके सर्विस रोड से विपरीत दिशा मे आने वाले लोग आपस मे टकराते है साथ ही संकारा के लोग अपने जान जोखिम मे डाल कर रायपुर के दिशा मे जाने के प्रयास मे मजबूरी मे बिना सिंगनल और एक होटल को लाभ देने वाले खाली जगह मे सड़क पार करने को मजबूर है जो पुल से उतरते तेज गति के वाहनों का शिकार होते है वही सिलतरा और मुरैठी वाले बिना सिग्नल वाले जगह से रोड क्रास करने मजबूर है, जो गंभीर दुर्घटना का केंद्र बिंदु बना हुवा है जिला पंचायत सदस्य और धरसींवा भाजपा मंडल के समस्त पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ इस संबंध मे सांसद सुनील सोनी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो सहित जिले के कलेक्टर को जानकरी भी दिया है साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस स्थान को रेड दुर्घटना जोन का रिपोर्ट दे चूका है मगर दुर्भाग्य से अभी तक इस संबध मे किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता आसपास के समस्त जनप्रतिनिधि और सर्वदलिय एक मत होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल की बात कह रहे है जिला पंचायत सदस्य का कहना है की ज़ब तक धनेली से ओवर ब्रिज से चरौदा तक ओवर ब्रिज न बने और क्रॉउड एरिया उद्योगिक क्षेत्र सिलतरा को ब्रिज के निचे परिवहन व्यवस्था न दे तब तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो सकता और यह बिना केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के सम्भव नहीं है लगातार बढ़ते दुर्घटना से क्षेत्र कें लोगो के लिए यह मार्ग मौत का कुवा जैसे हो गया है जंहा लोग अपने जान जोखिम मे लेकर चलते है इस त्रुटि को सुधारने के बदले शासन प्रशासन लोगो से टैक्स वसूलने टोल प्लाजा बना दिए है जिनका जनता विरोध कर रहा है सभी जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही इस विषय मे अनिश्चित कालीन हड़ताल की बात कही है.