प्रांतीय वॉच

बोर्ड परीक्षा की समाप्ति तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध

अफताब आलम/ बलरामपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च 2022 से प्रारम्भ है। प्रायः यह देखा जाता है कि विभिन्न दलों, संगठनों तथा आम जनता द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है, जिसकी ऊंची आवाज से विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है। अतएव उपरोक्त वर्णित तथ्यों पर विचार करते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-5 अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये ध्वनि विस्तारक यंत्र(लाउडस्पीकर) को चलाया या चलवाया जाना पूर्णतः प्रतिबंध किया है। विशेष परिस्थितियों में क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार से अनुमति उपरान्त ही मध्यम आवाज में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा, किन्तु रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश जारी किये जाने की तिथि से माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा की समाप्ति तक सम्पूर्ण बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रभावशील रहेगी।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से
जिले के 18 हजार 321 परीक्षार्थी होंगे शामिल
178 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 03 मार्च से प्रारंभ होगा और यह परीक्षा 23 मार्च तक चलेगा। इसी तरह हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 02 मार्च से 30 मार्च तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय निर्धारित की गई है। इन परीक्षाओं के लिए जिले में कोविड-19 के कारण समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं एवं 12वीं कुल 18 हजार 831 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी  के.एल.महिलांगे ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 178 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय शालाओं के 137 और अशासकीय शालाओं के 41 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केन्द्रों में हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 10 हजार 217 नियमित परीक्षार्थी और 302 स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 7 हजार 996 नियमित परीक्षार्थी और 316 स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है एवं नकल प्रकरण को रोकने हेतु विभागीय स्तर पर उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *